सौन्दर्य और निखार पाने के लिए 5 प्राकृतिक चीजे
* सौन्दर्य का राज़ घरेलू औषधि: सौन्दर्य और निखार पाने के लिए कभी भी साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें। हमेशा घरेलू चीजों का ही पेस्ट बनाकर उसे लगाकर नहांए। इससे आपकी त्वचा को सुंदर निखार मिलेगा और आपकी त्वचा बिल्कुल कोमल भी हो जाएगी। यहां तक कि जितने भी बड़े फिल्म स्टार हीरोइन है, वह सब भी किसी साबुन से नहाती। बल्कि इन्हीं घरेलू चीजों का पेस्ट बनाकर नहाती हैं। जैसे- चने के आटे में मिलाई मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर। इसका कारण यह है, कि जितने भी साबुन होते हैं, वह सभी कॉस्टिक सोडा से बनते हैं और कॉस्टिक सोडा शरीर की त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा खराब होता है।
यदि आप इसका प्रयोग करना चाहे, तो आप साबुन से नहाने के बाद, जब आपकी त्वचा अच्छे से सूख जाए, तब उस पर नाखून से हल्की-सी लाइन खींचिए, तो आप देखेंगे कि सफेद रंग की लंबी सी लाइन खीच जाएगी और ठंड में यदि आप साबुन से नहाते हैं और चेहरे को भी धोते हैं, तो 10 मिनट बाद ही आपका चेहरा बिल्कुल सफेद-सफेद होने लग जाएगा, क्योंकि; उसमें कॉस्टिक सोडा होता है। वह आपकी शरीर की त्वचा से चिपक जाता है। चाहे, जितना भी पानी डालो वह धूलता नहीं। इसलिए साबुन आपकी त्वचा के लिए सबसे खराब चीज होती है। इसके अलावा आप घरेलू औषधियों का उपयोग कर सकते है। जैसे-
1- मुल्तानी मिट्टी को रात को दही में भिगोकर रख दें और सुबह जब वह मुलायम हो जाए, तब उसका पेस्ट बनाकर शरीर पर ऐसे ही लगाइए, जैसे साबुन को लगाते हैं और फिर गुनगुने पानी से नहाने से त्वचा एकदम से निखर जाएगी और आप बिल्कुल फ्रेश महसूस करेंगे।
2- बेसन में मिलाई मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर नहाने से त्वचा का रंग साफ होने लग जाता है और आप स्मार्ट लगने लगेगे।
3- मसूर की दाल के आटा में शहद मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपने शरीर पर लगाइए और फिर गर्म पानी से नहा लीजिए, आपकी स्किन एकदम से सॉफ्ट हो जाएगी।
4- मुल्तानी मिट्टी, शिकाकाई का पाउडर और रींठा का पाउडर तीनों को बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर डब्बे में बंद करके रख दे और फिर नहाने से 20 मिनट पहले एक चम्मच पाउडर एक गिलास में डालकर रख दे और फिर उस पानी से अपने सिर के बाल धोले, इससे आपके सिर के बाल टूटने बंद हो जाएगे।
5- गाय के गोबर से भी एक साबुन बनता है। जिसका इतिहास से भी रिश्ता है। प्राचीन समय में जब यज्ञ किया जाता था, तब राजा को यज्ञ करने से पहले गोबर से नहाना पड़ता था। ऐसे ही भगवान राम ने भी किया था। भगवान राम ने भी जब गोबर से स्नान करा था, तभी यज्ञ करने के लिए बैठ पाए थे। शास्त्रों में भी इसका वर्णन है और गोबर से स्नान करना बहुत ही बड़ी बात है।
यदि आपके घर में देसी गाय हैं, तो आप उसके गोबर से सीधे स्नान कर सकते हैं। देश की किसी-किसी गौशाला में तो गाय के गोबर से साबुन भी बनता है तो आप वहां से भी साबुन को खरीद सकते हैं। यदि आप इन्हीं औषधियों का इस्तेमाल साबुन की तरह नहाने में करते है, तो पैसा देश का बचेगा और देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा और आपकी त्वचा को कोई समस्या भी नहीं होगी।
यदि आप इसका प्रयोग करना चाहे, तो आप साबुन से नहाने के बाद, जब आपकी त्वचा अच्छे से सूख जाए, तब उस पर नाखून से हल्की-सी लाइन खींचिए, तो आप देखेंगे कि सफेद रंग की लंबी सी लाइन खीच जाएगी और ठंड में यदि आप साबुन से नहाते हैं और चेहरे को भी धोते हैं, तो 10 मिनट बाद ही आपका चेहरा बिल्कुल सफेद-सफेद होने लग जाएगा, क्योंकि; उसमें कॉस्टिक सोडा होता है। वह आपकी शरीर की त्वचा से चिपक जाता है। चाहे, जितना भी पानी डालो वह धूलता नहीं। इसलिए साबुन आपकी त्वचा के लिए सबसे खराब चीज होती है। इसके अलावा आप घरेलू औषधियों का उपयोग कर सकते है। जैसे-
1- मुल्तानी मिट्टी को रात को दही में भिगोकर रख दें और सुबह जब वह मुलायम हो जाए, तब उसका पेस्ट बनाकर शरीर पर ऐसे ही लगाइए, जैसे साबुन को लगाते हैं और फिर गुनगुने पानी से नहाने से त्वचा एकदम से निखर जाएगी और आप बिल्कुल फ्रेश महसूस करेंगे।
2- बेसन में मिलाई मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर नहाने से त्वचा का रंग साफ होने लग जाता है और आप स्मार्ट लगने लगेगे।
3- मसूर की दाल के आटा में शहद मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपने शरीर पर लगाइए और फिर गर्म पानी से नहा लीजिए, आपकी स्किन एकदम से सॉफ्ट हो जाएगी।
4- मुल्तानी मिट्टी, शिकाकाई का पाउडर और रींठा का पाउडर तीनों को बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर डब्बे में बंद करके रख दे और फिर नहाने से 20 मिनट पहले एक चम्मच पाउडर एक गिलास में डालकर रख दे और फिर उस पानी से अपने सिर के बाल धोले, इससे आपके सिर के बाल टूटने बंद हो जाएगे।
5- गाय के गोबर से भी एक साबुन बनता है। जिसका इतिहास से भी रिश्ता है। प्राचीन समय में जब यज्ञ किया जाता था, तब राजा को यज्ञ करने से पहले गोबर से नहाना पड़ता था। ऐसे ही भगवान राम ने भी किया था। भगवान राम ने भी जब गोबर से स्नान करा था, तभी यज्ञ करने के लिए बैठ पाए थे। शास्त्रों में भी इसका वर्णन है और गोबर से स्नान करना बहुत ही बड़ी बात है।
यदि आपके घर में देसी गाय हैं, तो आप उसके गोबर से सीधे स्नान कर सकते हैं। देश की किसी-किसी गौशाला में तो गाय के गोबर से साबुन भी बनता है तो आप वहां से भी साबुन को खरीद सकते हैं। यदि आप इन्हीं औषधियों का इस्तेमाल साबुन की तरह नहाने में करते है, तो पैसा देश का बचेगा और देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा और आपकी त्वचा को कोई समस्या भी नहीं होगी।
सौन्दर्य और निखार पाने के लिए 5 प्राकृतिक चीजे
Reviewed by Chandra Sharma
on
September 21, 2020
Rating:

No comments: