बालों की समस्याओं के लिए प्राकर्तिक शैम्पू
* बालो के लिए घरेलु उपाय: हम लोग कड़क बालों के लिए यूरोप से आए हुए शैंपू को लगाते हैं। अगर आपको बाल ही साफ और मुलायम करने है, तो आयुर्वेद औषधि- आंवला, रीठा, शिकाकाई से करिंए, इससे आपके बाल भी साफ हो जाएगे और कोई साइड़ इफेक्ट भी नहीं होगा। यह औषधियां गांव-गांव में आसानी से मिलती है। इकटठ्ठा करके तीनो की बराबर मात्रा को मिलाकर एक डब्बे मे भरकर रख लो और नहाने से पहले एक चम्मच गर्म पानी में डालकर उस पानी से बाल को धो लो।
यदि किसी को डैंड्रफ हो जाता है, तो उसके लिए नींबू का रस उपयोग किया जाता है। नींबू के रस में थोड़ा गुड़ मिलाकर बालों में लगाने से सब डैंड्रफ निकल जाता है। ऐसे ही एलोवेरा का रस बालों में लगाने से आपके बाल बिल्कुल दुरूस्त हो जाते है। हमारे पास हर तरह की ओषधियां है, किसी भी औषधि की कमी नहीं है। बस अपनी जिंदगी में से एलोपैथिक को निकालो।
यदि किसी को डैंड्रफ हो जाता है, तो उसके लिए नींबू का रस उपयोग किया जाता है। नींबू के रस में थोड़ा गुड़ मिलाकर बालों में लगाने से सब डैंड्रफ निकल जाता है। ऐसे ही एलोवेरा का रस बालों में लगाने से आपके बाल बिल्कुल दुरूस्त हो जाते है। हमारे पास हर तरह की ओषधियां है, किसी भी औषधि की कमी नहीं है। बस अपनी जिंदगी में से एलोपैथिक को निकालो।
बालों की समस्याओं के लिए प्राकर्तिक शैम्पू
Reviewed by Chandra Sharma
on
September 21, 2020
Rating:

No comments: