कभी 400 रूपये में माँ करती थी दूसरों के यहाँ काम, अब बेटे ने किया 150 करोड़ रुपए का दान


Anil Agarwal: जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं, बिहार के ऐसे शख्स की जो वर्तमान में किसी पहचान की मोहताज नहीं, जिन्होंने अपनी किस्मत अपने हाथों लिखी और आज अपना खुद का विशालकाय साम्राज्य खड़ा कर दिया। उनके जीवन में कभी एक ऐसा भी समय था जब उनकी माताजी दूसरों के यहाँ मेहनत मजदूरी करके कमाती थी अपने चारो बेटों का पेट पालती थी, आज उनका बेटा देश में कोरोना नाम की विश्वव्यापी महामारी में अपने देश को 150 करोड़ रुपए का दान किया।

हम बात कर रहे हैं वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के मालिक, मेटल और एनर्जी की क्षेत्र में बड़े कारोबारी अनिल अग्रवाल जी (Vedanta Group Chief Anil agarwal) की, जो एक मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंधित है, जो मात्र 19 वर्ष की अवस्था में बिहार की राजधानी पटना से मुंबई आए, और एक छोटी-सी दुकान से अपने व्यवसाय का शुरुआत किया।

मां के संघर्ष से मिला मुकाम
अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) अपनी माँ के संघर्ष और त्याग की कहानी हमेशा साझा करते हैं, और अपनी सक्सेज का सबसे बड़ा कारण अपनी माँ को मानते हैं अनिल अग्रवाल जी ने कहा कि ” मां मेरे बचपन को आप के बलिदानों और संघर्षों ने सीचा है, मेरे सारे सपनों को पूरा किया है और जब माँ दूसरों के यहाँ काम कर थोड़े पैसे पाती थी लेकिन कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ कि मैं आपका बेटा हूँ और जब भी मैं कभी निराश होता हूँ तो आपकी संघर्षमय जीवन मुझे प्रेरणा देती हैं”
वैश्विक महामारी कोरोना काल में दिया 150 करोड़ रुपए का दान
अरबों की संपत्ति के मालिक अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) जी भले ही आज एक ऊंचे तबके के व्यापारी हैं परंतु प्रारंभ में उनका जीवन संघर्षमय था, यह मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बंधित थे, जिसके कारण उन्होंने अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया और इस कॉरोना काल में अनिल अग्रवाल जी के वेदांता ग्रुप ने 150 करोड़ रुपए से अधिक दान दिया।
एक छोटे से कमरे को ऑफिस बनाकर किया था शुरुआत
अनिल अग्रवाल जी (Anil Agarwal) ने अपनी बातों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बोले, ” कि मैं प्रारंभ में मुंबई के मेटल मार्केट भोइवाड़ा में एक छोटे से कमरे को किराए पर लेकर मेटल के कबाड़ का काम प्रारंभ किया और कई बार बाधाओं का भी सामना करना पड़ा किंतु जीवन संघर्षमयी था सब कुछ चलता गया, और आज अनिल अग्रवाल जी के वेदांता ग्रुप की कीमत 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

कभी 400 रूपये में माँ करती थी दूसरों के यहाँ काम, अब बेटे ने किया 150 करोड़ रुपए का दान कभी 400 रूपये में माँ करती थी दूसरों के यहाँ काम, अब बेटे ने किया 150 करोड़ रुपए का दान Reviewed by Aakash Rajput on March 31, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.