बिगड़ी हुई जीवनशैली की समस्याओं में लाभदायी : आँवला
वर्तमान समय में पेट की उष्णता एक बड़ी समस्या बना गयी है | ग्रीन हाउस गैसों के कारण वातावरण गर्मीवर्धक हो गया है | इससे तथा रात्रि-जागरण व मोबाइल, कम्प्यूटर, टी. वी. आदि के बढ़ते उपयोग से भी लोगों के शरीर में आंतरिक गर्मी बढ़ रही है | फास्ट फूड, चाय-कॉफ़ी व अधिक मिर्च-मसालेदार भोजन का सेवन तथा असमय खाने से पाचन-संबंधी समस्याएँ होती हैं एवं शारीरिक गर्मी बढती है | इस बिगड़ी हुई जीवनशैली का एक गम्भीर दुष्परिणाम है – पुरुषों में शुक्र धातु दौर्बल्य व स्वप्नदोष एवं महिलाओं में पानी पड़ने की बीमारी (श्वेतप्रदर ) |
पुरुषों व महिलाओं की इन गम्भीर समस्याओं में आँवले का सेवन अत्यंत लाभदायी है | आँवला चूर्ण में मिश्री मिलाकर लें | इसका सेवन बढ़ी हुई उष्णता को मल के साथ बाहर निकालता है | यह गर्मी के दिनों में अत्यंत लाभदायी है | शीतल व वीर्यपोषक गुण से यह वीर्य को पुष्ट करके शीतलता, ताजगी, स्फूर्ति व बल प्रदान करता है तथा महिलाओं की पानी पड़ने की बीमारी में भी लाभदायी है |
ताजे आँवलों से बना ‘च्यवनप्राश’ भी शक्ति, स्फृति, ताजगी तथा रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने हेतु श्रेष्ठ औषधि है | च्यवनप्राश व मिश्रीयुक्त ‘आँवला चूर्ण’ के साथ ही आँवला रस, आँवला कैंडी, आँवला आचार, आँवला पाउडर आदि आँवले से बने उत्पाद संत श्री आशारामजी आश्रमों व समितियों के सेवाकेन्द्रों से प्राप्त हो सकते हैं | इनका उपयोग करके आँवले के विभिन्न गुणों का लाभ ले सकते हैं |
सावधानी : रविवार को आँवले का सेवन वर्जित है, शुक्रवार को कम लें |

No comments: