आपकी जो बातें छिपाने वाली हैं उन्हें छिपाकर ही रखें, यही अच्छा है...
मुसीबत या परेशानियां स्वयं किसी व्यक्ति के जीवन में नहीं आती। इंसान के कर्म ही उसे समस्याओं में उलझा देते हैं। अच्छे कार्यों का परिणाम देर से ही सही पर अच्छा ही आता है वहीं बुरे कर्मों का फल बुरा ही होता है। हर व्यक्ति के जीवन कुछ गोपनीय बातें अवश्य होती हैं। ऐसे में यदि ये राज की बातें किसी अन्य व्यक्ति को मालुम हो जाए तब यह गंभीर मुसीबतों को बुलाने जैसा ही है।
हर व्यक्ति के अपने जीवन की गोपनीय बातों के संबंध आचार्य चाणक्य ने बताया है कि राज की बातें किसी अन्य मित्र या रिश्तेदार को भी नहीं बताना चाहिए। क्योंकि जिस इंसान को आपके सारे राज मालुम है वही आपके लिए सबसे बड़ा खतरा भी बन सकता है। भविष्य यदि किसी भी प्रकार से हमराज व्यक्ति से मतभेद हो तो तब वह आपकी गोपनीय बातों का गलत लाभ उठाता सकता है। इस प्रकार आप गंभीर मुसीबतों में फंस सकते हैं। इसी वजह से अपने जीवन की गोपनीय बातें किसी भी इंसान पर जाहिर नहीं करना चाहिए।
चाणक्य ने बताया कि राज की बातों को राज ही रहने देना चाहिए। इस प्रकार की गोपनीय बातें ही राजा-महाराजाओं की सत्ता को भी पलट सकती हैं। अत: आम व्यक्ति को भी इस प्रकार की गोपनीय बातें किसी पर भी जाहिर नहीं करना चाहिए।
मुसीबत या परेशानियां स्वयं किसी व्यक्ति के जीवन में नहीं आती। इंसान के कर्म ही उसे समस्याओं में उलझा देते हैं। अच्छे कार्यों का परिणाम देर से ही सही पर अच्छा ही आता है वहीं बुरे कर्मों का फल बुरा ही होता है। हर व्यक्ति के जीवन कुछ गोपनीय बातें अवश्य होती हैं। ऐसे में यदि ये राज की बातें किसी अन्य व्यक्ति को मालुम हो जाए तब यह गंभीर मुसीबतों को बुलाने जैसा ही है।
हर व्यक्ति के अपने जीवन की गोपनीय बातों के संबंध आचार्य चाणक्य ने बताया है कि राज की बातें किसी अन्य मित्र या रिश्तेदार को भी नहीं बताना चाहिए। क्योंकि जिस इंसान को आपके सारे राज मालुम है वही आपके लिए सबसे बड़ा खतरा भी बन सकता है। भविष्य यदि किसी भी प्रकार से हमराज व्यक्ति से मतभेद हो तो तब वह आपकी गोपनीय बातों का गलत लाभ उठाता सकता है। इस प्रकार आप गंभीर मुसीबतों में फंस सकते हैं। इसी वजह से अपने जीवन की गोपनीय बातें किसी भी इंसान पर जाहिर नहीं करना चाहिए।
चाणक्य ने बताया कि राज की बातों को राज ही रहने देना चाहिए। इस प्रकार की गोपनीय बातें ही राजा-महाराजाओं की सत्ता को भी पलट सकती हैं। अत: आम व्यक्ति को भी इस प्रकार की गोपनीय बातें किसी पर भी जाहिर नहीं करना चाहिए।
चाणक्य नीति - आपकी जो बातें छिपाने वाली हैं उन्हें छिपाकर ही रखें, यही अच्छा है...
Reviewed by Naresh Ji
on
February 22, 2022
Rating:

No comments: